शतक न लगा पाने के बाद स्टोक्स ने दिवंगत पिता को कहा सॉरी, देखें वीडियो
नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार को खेले गए दूसरे वनडे मैच में मेहमान टीम ने जीत दर्ज कर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। टीम इंडिया दूसरे मुकाबले में हराने में बेन स्टोक्स और जॉन बेयरेस्टो ने अहम भूमिका निभाई।
बेयरस्टो ने जहां 124 रनों की पारी खेली, वहीं बेन स्टोक्स ने 52 गेंदों में 99 रन बनाए। स्टोक्स ने अपनी विस्फोटक पारी के मैदान के हर ओर शॉट लगाए। शतक से चूकने के बाद स्टोक्स पवेलियन लौटते समय भावुक हो गए। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टोक्स आउट होने के बाद आसमान की ओर देखते हुए सॉरी बोल रहे हैं।
बेन स्टोक्स तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर आउट हुए। भुवनेश्वर की शॉर्ट बॉल पर स्टोक्स ने पुल शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके ग्लव्स से लगते हुए ऋषभ पंत के हाथों में चली गई। स्टोक्स अगर शतक जड़ते तो ये उनके वनडे करियर की चौथी सेंचुरी होती।
Ben Stokes says sorry to his father after getting out at 99. #INDvENG #BenStokes #bairstow #kuldeep pic.twitter.com/UYvzRJsnAG
— Dhirendra pratap singh (@TradingNow3) March 26, 2021
स्टोक्स को अपने पिता से कितना लगाव था, इससे सब वाकिफ हैं। उनके पिता गेरार्ड स्टोक्स का कैंसर के कारण पिछले साल निधन हो गया था और पूर्व रग्बी खिलाड़ी और कोच गेरार्ड पिछले कुछ समय से मस्तिष्क के कैंसर से पीड़ित थे। बेन स्टोक्स अपने बीमार पिता की देखभाल के लिए एक महीने से अधिक समय तक क्राइस्टचर्च में थे।