LIC एक बार फिर बनी सरकार का सहारा, खरीदी RVNL की हिस्सेदारी
नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने भारत सरकार को एकबार फिर संकट से उबार लिया है। एलआईसी ने रेल विकास निगम भारतीय रेलवे की 8.72 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है। बता दें कि कुछ दिनों पहले भारत सरकार ने RVNL की 15 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने का ऐलान किया था।
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक एलआईसी ने ओपन मार्केट ट्रांज़ैक्शन के जरिये रेल विकास निगम भारतीय रेलवे की 8.72 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। इससे पहले भी एलआईसी ने कई बार सरकारी कंपनियों के शेयर ख़रीदे हैं और भारत सरकार के लिए सहारा बनी है।
गौरतलब है कि RVNL का गठन 2003 में रेल मंत्रालय के 100 फीसदी स्वामित्व वाले सार्वजनिक कंपनी के रूप में हुई थी. इसका काम रेल इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के लिए संसाधन और बजट जुटाना है। RVNL ने 2005 से काम करना शुरू कर दिया था।