नई दिल्ली। देश में एकबार फिर से कोरोना की भयावह वापसी होती दिख रही है। पिछले 24 घंटों में 59 हजार से अधिक नए पॉजिटिव मरीजों कि संख्या दर्ज की गयी है। साथ ही, 257 लोगों कि मौत हुई है। बढ़ते संक्रमण ने केंद्र सरकार की चिंता को बढ़ा दिया है।
महाराष्ट्र और दिल्ली में सबसे अधिक वायरस का प्रकोप देखा जा रहा है। इन दोनों राज्यों में हर दिन मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है।
बता दें, बीते 24 घंटो में महाराष्ट्र में 35 हजार से अधिक और दिल्ली में 1515 मामले दर्ज किये गए हैं। जोकि, इस साल का सबसे बड़ा आंकड़ा है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि महाराष्ट्र और दिल्ली में आ रहे कोरोना केसेस में फर्क है. महाराष्ट्र में पॉजिटिविटी रेट इस समय क़रीब 10% है और दिल्ली में 0.5% है हम सतर्क हैं और हमने टेस्टिंग बहुत बढ़ा दी है।
इसके साथ ही केंद्र सरकार ने भी बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अपनी चिंता जाहिर की है और लोगों को कोरोना गाइडलाइन्स के प्रति सचेत किया है।