देश में भयावह रूप लेता जा रहा कोरोना, एक दिन में आए 53 हजार से ज्यादा मामले
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना दिन ब दिन भयावह रूप लेता जा रहा है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 53,476 नये मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,17,87,534 हो गई है। वहीं 251 नई मौतों के बाद कुल मौतों का आंकड़ा 1,60,692 तक पहुंच गया है। चिंताजनक रूप से यह पिछले साल अक्टूबर के बाद से दर्ज किए गए मामलों के बाद सबसे अधिक संख्या है।
देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 3,95,192 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,12,31,650 है। इधर देश में कुल 5,31,45,709 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है। होली के मद्देनजर कई राज्यों ने सख्ती दिखाने का काम किया है।
दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,254 नए मामले सामने आए जो कि पिछले तीन महीने से भी अधिक समय में प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की सबसे ज्यादा संख्या है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि महामारी से छह और मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार अभी 4,890 मरीज उपचाराधीन हैं।
संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 6,51,227 हो गए और अब तक 6.35 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने मंगलवार को आदेश दिया कि होली और नवरात्रि के दौरान सार्वजनिक तौर पर उत्सव मनाने पर पाबंदी लगा दी गई है।