इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में चोटिल हुए श्रेयश अय्यर, बाकी बचे मैचों से हुए बाहर
पुणे: टीम इंडिया के मध्य क्रम के धुआंधार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे एकदिवसीय श्रंखला से बहार हो गए हैं। उन्हें पहले वनडे मैच के दौरान फील्डिंग करते वक़्त कंधे पर चोट लग गयी थी। जिसके बाद उनको मैदान छोड़ कर जाना पड़ा था।
सूत्रों कि मानें तो श्रेयस के कंधे पर लगी चोट काफी गंभीर है और उनको ऑपरेशन भी करवाना पड़ सकता है। जिसकी वजह से उनको पूरी तरह से ठीक होने में करीब 4 महीनें का वक़्त लग सकता है। जिसके बाद से कयास लगाए जा रहें है कि श्रेयस इस बार इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा नहीं होंगे। श्रेयस को चोट लगने के बाद फैंस काफी निराश हुए हैं और उन्हें जल्द ठीक होने कि शुभकामनायें दे रहें हैं।
बता दें कि, श्रेयस अय्यर इंग्लैंड की पारी के दौरान जॉनी बेयरस्टो का शॉट रोकते हुए चोटिल हो गए थे। जिसके बाद वह दर्द से कराहते हुए दिखाई दिए थे।