कोरोना के कारण गुजरात में होली खेलने पर रोक
अहमदाबाद। देशभर में कोरोना ने एक बार फिर कोहराम मचाना शुरू कर दिया है। रविवार को देश में कोरोना के करीब 47 हजार मामले आए। राजस्थान के आठ शहरों में नाइट कर्फ्यू लग गया है।
इन सबके बीच होली को लेकर राज्य सरकारें सर्तक हो गई है। गुजरात सरकार ने रंगों के त्योहार होली पर होली खेलने पर रोक लगा दी है। हालांकि लोगों को होलिका दहन की इजाजत होगी। सीमित संख्या में लोग होलिका दहन में हिस्सा ले सकेंगे। गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि राज्य में होली उत्सव के आयोजन पर रोक रहेगी, सिर्फ सीमित लोगों के साथ होलिका दहन की अनुमति होगी। उन्होंने कहा कि लोगों को रंग खेलने की अनुमति नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि लोगों को भीड़ में एक दूसरे पर रंग डालने की अनुमति नहीं होगी। आगे नीतीन पटेल ने कहा कि नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने भरोसा जताया कि गुजरात के लोग नियमों का पालन करेंगे और इस साल होली नहीं खेलेंगे।