Main Slide

बैंक में नौकरी पाने का शानदार मौका, नहीं देनी होगी लिखित परीक्षा

अगर आप भी बैंक में नौकरी पाने के लिए तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए हैं। दरअसल, पंजाब और सिंध बैंक ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगवाए हैं। इसके लिए अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।

नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया के जरिए चयनित आवेदकों की नियुक्ति आईटी मैनेजर, रिस्क मैनेजर, चीफ इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी ऑफिसर और असिस्टेंट जनरल मैनेजर लॉ के कुल 56 पदों पर की जाएगी।

इच्छुक अभ्यर्थी 20 मार्च से अप्लाई कर सकता है। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। बता दें कि आवेदकों को कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

इन पदों पर हो रही हैं भर्तियां

आईटी मैनेजर (एमएमजीएस II): 36 पद

आईटी मैनेजर (एमएमजीएस III): 14 पद

रिस्क मैनेजर (एसएमजीएस IV): 02 पद

रिस्क मैनेजर (एमएमजीएस III): 02 पद

चीफ इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी ऑफिसर (एसएमजीएस-V): 01 पद

असिस्टेंट जनरल मैनेजर लॉ (एसएमजीएस V): 01 पद

महत्वपूर्ण तिथियां –

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 20 मार्च, 2021

अंतिम तिथि – 3 अप्रैल, 2021

ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि – 09 अप्रैल 2021

आवेदन शुल्क – अभ्यर्थियों को 1003 रुपये बतौर आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी के लिए यह शुल्क 177 रुपये निर्धारित की गई है।

आयु सीमा-

आईटी मैनेजर (एमएमजीएस II): 25 से 35 वर्ष

आईटी मैनेजर (एमएमजीएस III): 25 से 35 वर्ष

रिस्क मैनेजर (एसएमजीएस IV): 30 से 40 वर्ष

रिस्क मैनेजर (एमएमजीएस III): 25 से 35 वर्ष

चीफ इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी ऑफिसर (एसएमजीएस-V): 35 से 55 वर्ष

असिस्टेंट जनरल मैनेजर लॉ (एसएमजीएस V): 35 से 45 वर्ष

शैक्षणिक योग्यता – पदानुसार अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है।

चयन प्रक्रिया – आवेदकों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

आधिकारिक वेबसाइट – https://psbindia.com/

 

आधिकारिक अधिसूचना – https://psbindia.com/system/uploads/recruitment/1_2021031911193163796.pdf

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close