Main Slideराष्ट्रीयस्वास्थ्य
देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में आए 41 हजार केस
नई दिल्ली। देश में कोरोना की रफ्तार हर दिन तेजी से बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान 40 हजार 906 नए संक्रमित मिले, जो 111 दिन में सबसे ज्यादा है। यह इस साल का सबसे बड़ा आंकड़ा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान 23 हजार 623 मरीज ठीक हुए और 188 की मौत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना से अब तक कुल एक लाख 59 हजार 588 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
इस खतरनाक वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र है। यहां रोज संक्रमितों की संख्या में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान 25 हजार से ज्यादा मामले सामने आए। वहीं, मुंबई में पिछले छह दिन में 13 हजार से ज्यादा मामले मिल चुके हैं।