फिर डरा रहा कोरोना, पिछले 24 घंटों में आए 35 हजार से ज्यादा केस
नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ने मामलों ने एक बार सरकार को चिंता में डाल दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 35,871 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान देश में 172 लोगों की मौत हुई है। इसको मिलाकर देश भर में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 1.14 करोड़ के पार चला गया है।
इससे पहले 6 दिसंबर को 36,011 नए मामले दर्ज हुए थे। बता दें कि बीते 8 दिनों से कोविड संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। वहीं महज एक दिन में 6,968 मामले बढ़े हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को देश में कोविड-19 के 28,903 मामले दर्ज हुए थे।
इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 172 लोगों की भी मौत हुई, जिसके बाद देश में मरने वालों का आंकड़ा 1,59,216 पर पहुंच गया है। अब देश में सक्रिय मामलों की संख्या 2,52,364 है, जो पिछले दिन से 17,958 ज्यादा है। इसी एक दिन में 17,741 लोग ठीक भी हुए। अब तक देश में इस बीमारी से कुल 1,10,63,025 लोग उबर चुके हैं। इस बीच बुधवार को 10,63,379 परीक्षण किए गए।
देश में तेजी से मामले बढ़ते देख केंद्र सरकार ने उन राज्यों को भी एहतियात बरतने के लिए कहा है जहां अभी संक्रमण काबू में है। केंद्र ने कहा है कि महामारी अब टियर -2 और 3 शहरों में जा रही है, जो कि गांवों के करीब हैं। लिहाजा कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना बहुत जरूरी है।