इस टीम ने किया बड़ा कारनामा, 4 गेंदों में जीता वनडे मैच
नई दिल्ली। मुंबई की महिला क्रिकेट टीम ने मात्र 4 गेंदों में वनडे मैच जीत कर इतिहास रच दिया है। बीसीसीआई की सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी में बुधवार को खेले गए मैच में मुंबई की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए नगालैंड को मात्र 17 रनों पर ऑल आउट कर दिया।
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने पहले ही ओवर की 4 गेंद पर जीत हासिल कर ली। यह मैद इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया। टॉस जीतकर नागालैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
लेकिन उनका यह फैसला सही साबित नहीं हुआ और नगालैंड की महिलाएं एक-एक कर आउट होकर पवेलियन लौटती गईं। कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर सका। नागालैंड की पूरी टीम 17.4 ओवरों में 17 रनों पर सिमट गई।
छह बल्लेबाज तो अपना खाता भी नहीं खोल सकीं। सरिबा ने सबसे ज्यादा 9 रन बनाए। मुंबई की ओर से सबसे घातक गेंदबाजी सयाली सतघरे ने की उन्होंने 5 रन देकर 7 विकेट चटकाए।
एम. दक्षिणी ने दो विकेट निकाले, जबकि एस. ठाकोर ने एक विकेट लिया। मुंबई की गेंदबाजों ने नौ मेडन ओवर डाले। जवाब में मुंबई ने चार गेंदों में बिना किसी नुकसान के 20 रन बनाकर मैच जीत लिया।