Main Slideराष्ट्रीयस्वास्थ्य

देश में कोरोना की स्पीड हुई तेज, पिछले 24 घंटे में आए 28,903 केस

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की रफ्तार थमती नजर नहीं आ रही है। पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के मामले में बड़ा इजाफा देखने को मिला है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के 28,903 नए केस सामने आए हैं। इसी के साथ देश में अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या  11,438,734 हो गई है। इस साल किसी भी एक दिन कोरोना का यह सबसे अधिक आंकड़ा है, जो राज्यों के अलावा केंद्र सरकार के लिए भी चिंता का सबब है।

महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात से लेकर पंजाब तक के कई शहरों में पाबंदियों के बाद भा कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हो रही है। बीते एक सप्ताह से देश में हर दिन 20 हजार से ज्यादा कोरोना के नए केस सामने आ रहे हैं।

इस तरह कुल एक्टिव केसों का आंकड़ा भी बढ़कर 2,34,406 हो गया है। वहीं बीते दिन मौतों की संख्या भी अन्य दिनों की तुलना में अधिक रही।

मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 188 लोगों ने इस वायरस से दम तोड़ दिया जिसके बाद भारत में कोरोना वायरस महामारी से मरने वाले लोगों की कुल संख्या 1,59,044 हो गई है। देश में अब कुल 2,34,406 सक्रिय मामले हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close