तकनीकीव्यापार

लेनेवो जल्द लांच करेगा ये धांसू गेमिंग फोन, चार्जिग रेट है 110 वॉट

बीजिंग। अगर आप भी एक अच्छे गेमिंग फोन का इंतजार कर रहे हैं तो आपका ये इंतजार जल्द ख़त्म होने वाला है। दरअसल लेनोवो अपने लीजन गेमिंग स्मार्टफोन के उत्तराधिकारी लेनोवो लीजन2प्रो को लॉन्च करने की योजना बना रहा है।

इस स्मार्टफोन की हाई-स्पीड बरकरार रखने के लिए लेनोवो ने बैटरी को दो समान पॉवर सेल में विभाजित किया है, जो एक अलग यूएसबी-सी पोर्ट से चार्ज किया जाता है। जहां तक लीजन1 की बात है तो इसमें ये दोनों पॉवर सेल 45 वॉट बैटरी को सपोर्ट करते हैं। यूएसबी-सी पोर्ट से पहला पॉवर सेल 45 वॉट बैटरी को सपोर्ट करेगा, जबकि दूसरा पॉवर सेल 65 वॉट बैटरी को सपोर्ट करेगा। इस तरह से कुल चार्जिग रेट 110 वॉट हो जाएगी।

हाल ही में, लेनोवो ने एक वीबो पोस्ट में इस हैंडसेट के नाम की पुष्टि की – लेनोवो लीजन 2 प्रो। टीजर में यह भी दिखाया गया है कि इस हैंडसेट में डुअल-फैन सपोर्ट सिस्टम भी है। गेमिंग के लिए इसमें लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट भी मिलेगा। यह संभवत: 16जीबी रैम का होगा। स्मार्टफोन में इन-बिल्ट कूलिंग सिस्टम भी होगा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close