महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार हुई तेज, एक दिन में मिले 16,620 नए केस
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस दोबारा कहर बरपाने लगा है। इस खतरनाक वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित ने एक बार फिर महाराष्ट्र नजर आ रहा है। राज्य में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
बीते दिन महाराष्ट्र में कोरोना के 16,620 नए मामले सामने आए। इस साल महाराष्ट्र में एक दिन में पाए जाने वाले संक्रमितों की सबसे बड़ी संख्या है। पिछले दो दिनों में, राज्य की दैनिक मामले की गिनती 15,000 से ऊपर थी, जो कि रविवार को 16,000 पार कर गई।
एक दिन में 8,861 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं, राज्य की ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 21,34,072 हो गई। राज्य की कोविड-19 रिकवरी दर 92.21 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 2.28 प्रतिशत है।
विभाग ने एक बयान में कह कि वर्तमान में राज्य में 1,26,231 सक्रिय मामले हैं। फिलहाल, 5,83,713 लोग होम क्वारंटाइन, जबकि 5,493 अन्य लोग इंस्टीट्यूशन क्वारंटाइन में हैं। रविवार को 1,08,381 लोगों के कोरोना टेस्ट को मिलाकर राज्य में अबतक 1,75,16,885 लोगों की टेस्टिंग की जा चुकी है।