Main Slideराष्ट्रीयस्वास्थ्य
कई राज्यों में तेज हुई कोरोना की रफ्तार, बीते 24 घंटे में 118 लोगों की मौत
नई दिल्ली। देश में कुछ दिनों से कोरोना वायरस के नए मामले घटने का नाम नहीं ले रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 26,291 नए केस सामने आए हैं। इसी के साथ देश में अब तक कुल कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,13,85,339 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 118 लोगों ने इस वायरस की वजह से दम तोड़ दिया। मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश में अब कुल मौतों की संख्या 1,58,725 हो गई है।
वहीं देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 2,19,262 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,10,07,352 है। बता दें कि 16 जनवरी से देश में कोरोना का टीकाकरण शुरू हो चुका है।
भारत में चल रहे विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान में अब तक कुल 2,99,08,038 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।