नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको भारत में जल्द ही Poco X3 Pro स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। बताया जा रहा है कि ये फोन भारत में 30 मार्च को लांच होगा। इस फोन के स्पेसिफिकेशंस से जुड़ी कई डीटेल्स पहले ही सामने आ चुकी हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो पोको एक्स 3 प्रो स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया जाएगा। यह एक LCD स्क्रीन होगी, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। यह दो वेरिएंट 6GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8 GB रैम + 256GB स्टोरेज में आएगा। फोन में क्लालकॉम स्नैपड्रैगन 860 प्रोसेसर और 5,200mAh की बैटरी मिलेगी। इसमें 48MP के प्राइमरी सेंसर वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 33W फास्ट चार्जिंग मिल सकती है।
पोको ने अपने ईमेल में इस बात के भी संकेत दिए हैं कि पोको एक्स 3 प्रो को 20 हजार रुपये की प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।