Main Slideराष्ट्रीयस्वास्थ्य

कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में आए 17,921 नए मामले

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामले में एक बार फिर बढ़ोतरी नजर आ रही है। 1 दिन पहले कम केस आने के बाद एक बार कोरोना के दैनिक मामले में इजाफा हुआ है।

पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 17,921 नए मामले दर्ज किए गए और 133 लोगों की मौत हो गई। वहीं बीते दिन 20,652 लोगों ने इस वायरस को मात दी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर बुधवार को ताजा आंकड़े जारी किए गए।

इन आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 17,921 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,12,62,707 पहुंच गए हैं।

वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना की वजह से 133 मरीजों की जान जा चुकी है, जिसके चलते देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 1,58,063 हो गई हैं। देश में अब कुल सक्रिय मामले 1,84,598 हो गए हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close