फिर डराने लगे हैं कोरोना के नए मामले, पिछले 24 घंटे में आए इतने केस
नई दिल्ली। भारत में कोविड-19 के मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18,327 नए केस सामने आए हैं। वहीं इस अवधि में 14, 234 लोगों ने इस वायरस को मात दी है। जबकि 24 घंटे में कोरोना से 108 लोगों की जान भी गई है।
ये आंकड़े कोरोना की फेज से निकलने की कोशिश कर रहे देश के लिए चेतावनी संदेश जैसे हैं। ताजा आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के कुल मामले 1,11,92,088 हो गए हैं। कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,57,656 हो गई है।
देश में सक्रिय मामलों की संख्या फिलहाल 1,80,304 हो गई है। वहीं कुल 1,94,97 लोगों को वैक्सीन भी लगाई गई है। आईसीएमआर के मुताबिक पांच मार्च तक कोरोना जांच के लिए 22,06,92,677 सैंपल जुटाए गए हैं। इनमें से शुक्रवार को 7,51,935 सैंपल की जांच की गई।