अजित सिंह हत्याकांडः धनंजय सिंह ने किया एमपी-एमएलए कोर्ट में सरेंडर
लखनऊ। अजित सिंह हत्याकांड मामले में घिरे पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने शुक्रवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। प्रयागराज की एमपी एमएलए कोर्ट में धनंजय सिंह ने आत्म समर्पण किया।
इससे पहले लखनऊ कोर्ट से धनंजय के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। वहीं, इस मामले में पुलिस ने धर पकड़ तेज कर दी थी। गौरतलब है कि यूपी की राजधानी लखनऊ में अजीत सिंह हत्याकांड में फरार जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर कमिश्नरेट पुलिस ने 25 हजार का ईनाम घोषित किया था।
डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन ने बताया था कि अजीत सिंह की हत्या के मामले में पूर्व सांसद साजिश करने के आरोपी हैं। इस मामले धनंजय सिंह का नाम आने के बाद पुलिस ने उनकी तलाश तेज कर दी थी।
बुधवार रात को पुलिस ने लखनऊ में उनके चार ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन पूर्व सांसद नहीं मिले। पुलिस ने इन ठिकानों से तीन लोगों को हिरासत में ले लिया था। पूछताछ के बाद इन्हें छोड़ दिया गया था।