भारत में फिर बढ़े कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटे में आए इतने नए केस
नई दिल्ली। देश में कोरोना की रफ्तार फिलहाल कम होती नहीं दिख रही है। पिछले 24 घंटे में भारत में कोविड-19 के 14,989 नए मामले सामने आए हैं।
इस दौरान 13,123 लोगों ने इस खतरनाक वायरस को मात दी है। वहीं 98 लोगों की वायरस के कारण मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अब कुल 1,11,39,516 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं जिनमें 1,70,126 ऐक्टिव केस हैं।
कुल 1,08,12,044 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि अबतक 1,57,346 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। बता दें कि देश में इस समय कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा दौर चल रहा है है।
दूसरे चरण में आम लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। जिनकी उम्र 60 साल से ऊपर है और 45 साल से ऊपर के वो लोग जिन्हें गंभीर बीमारियां हैं।
दूसरे चरण की शुरूआत में ही पीएम मोदी समेत देश के कई बड़े नेताओं ने कोरोना का टीका लगवाया है। मंगलवार को करीब 600,000 लोगों को खुराक दी गई थी जिससे कुल वैक्सीन देने वालों की संख्या 1.55 करोड़ पहुंच गई है।