Main Slideप्रदेश

बर्थडे पर नीतीश कुमार ने दिया जनता को गिफ्ट, प्राइवेट अस्पताल में भी मुफ्त में लगेगी कोरोना वैक्सीन

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज यानी 1 मार्च को अपने जन्मदिन के मौके पर अपने प्रदेश को लोगों को बड़ा तोहफा दिया है।

बिहार सरकार ने फैसला किया है कि प्राइवेट हॉस्पिटल में लगने वाली कोरोना की वैक्सीन भी मुफ्त में लोगों को लगाई जाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में रविवार को हुई एक महत्वपूर्ण बैठक में इस बात का फैसला लिया गया कि निजी अस्पतालों में लोगों को वैक्सीन का खर्च सरकार उठाएगी।

बता दें कि आज से देश में कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू हो चुका है। इस फेज में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका दिया जाएगा साथ ही जो लोग 45 साल से ज्यादा के हैं और गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं उन लोगों को भी कोविड-19 वैक्सीन दी जाएगी।

केंद्र सरकार ने वैक्सीन के प्रत्येक डोज़ की कीमत अधिकतम ढाई सौ रुपए रखी है मगर बिहार में यह लोगों को मुफ्त में मिलेगी। गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव के समय बीजेपी ने वादा किया था कि सत्ता में वापस आने के बाद प्रदेशवासियों को कोरोना वैक्सीन मुफ्त में दी जाएगी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close