टेस्ट रैंकिंग में रोहित शर्मा का जलवा, 8वें स्थान पर पहुंचे
नई दिल्ली। टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छे प्रदर्शन का फायदा मिला है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की ओर से रविवार को जारी की गई नई रैंकिंग में वो छह स्थान के फायदे के साथ करियर के सर्वश्रेष्ठ आठवें पायदान पर पहुंच गये हैं।
वहीं, आर अश्विन की भी रैकिंग में सुधार हुआ है। अब वह गेंदबाजों की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। रोहित ने मैच की पहली पारी में 66 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में नाबाद 25 रन बनाये थे।
भारतीय टीम ने इस मुकाबले को दो दिनों के अंदर 10 विकेट से अपने किया था। बल्लेबाजों की रैंकिंग में केन विलियमसन नंबर-1 बल्लेबाज बने हुए हैं। इसके बाद क्रम से स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबूशेन और जो रूट दूसरे, तीसरे और चौथे नंबर पर हैं।
चेतेश्वर पुजारा इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं और तीसरे टेस्ट में भी उनका फ्लॉप शो जारी रहा था। पुजारा रैंकिंग में 10वें पायदान पर फिसल गए हैं।