महाराष्ट्र में बढ़े कोरोना के मामले, अमरावती में 8 मार्च के लिए लगाया गया लॉकडाउन
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में कोरोना एक बार फिर पांव पसारता नजर आ रहा है। अमरावती जिले में लगातार ज्यादा मामले आने के बाद यहां 8 मार्च तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है।
इससे पहले अमरावती में 1 मार्च तक के लिए ही लॉकडाउन का फैसला लिया गया था। बढ़ते मामलों को देखते हुए अचलपुर शहर के साथ अब अंजनगांव सुर्जी शहर में भी लाकडाउन लगाने की बात कही गई है।
अंजनगांव सुर्जी शहर में कोरोना के ज्यादा केस होने के कारण कैंटोनमेंट एरिया घोषित किया गया है. लॉकडाउन में केवल आश्यक सेवाओं को संचालन की अनुमति दी गई है।
महाराष्ट्र के 36 में से 28 जिलों में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। 21 फरवरी के बाद से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिला है।
महाराष्ट्र के लातूर, हिंगोली, परभणी, नादेड़ जैसे इलाकों में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक विदर्भ, अमरावती, अकोला और यवतमाल कोरोना संक्रमण के नए हॉटस्पॉट के तौर पर सामने आए हैं।