सिर्फ 18 घंटे में बना दी 25 किमी की सड़क, लिम्का बुक में दर्ज होगी गडकरी के मंत्रालय की उपलब्धि
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने 25.54 किलोमीटर के सिंगल लेन डांबरीकरण कार्य को सिर्फ 18 घंटे में पूरा कर इतिहास रच रच दिया है। अब तक इतने कम समय में इतने किमी की सड़क के सिंगल लेन के डांबरीकरण का लाम नहीं हुआ था। इसे अब लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्डस में जगह मिलेगी।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इसके लिए सभी 500 कर्मचारियों और ठेकेदार सहित एनएचएआई की तारीफ की है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने हाल ही में सोलापुर-विजापुर राजमार्ग पर 4-लेनिंग कार्य के अंतर्गत 25.54 किलोमीटर के सिंगल लेन डांबरीकरण कार्य को 18 घंटे में पूरा किया है, जिसे ‘लिम्का बुक ऑफ रेकॉर्डस’ में दर्ज किया जाएगा।
गडकरी ने कहा, ठेकेदार कंपनी के 500 कर्मचारियों ने इसके लिए मेहनत की है। मैं उन कर्मचारियों सहित राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक, अधिकारी, ठेकेदार कंपनी के प्रतिनिधि और परियोजना अधिकारियों का अभिनंदन करता हूं।