Main Slideखेल

युसुफ पठान ने की संन्यास की घोषणा, सोशल मीडिया पर लिखी ये बात

नई दिल्ली। टीम इंडिया के ऑलराउंडर युसुफ पठान ने शुक्रवार को क्रिकेट से सभी फॉर्मैट से संन्यास ले लिया। युसुफ ने ट्वीट के जरिए रिटायरमेंट की घोषणा की। उन्होंने अपनी फैमिली, दोस्तों, चाहने वालों और सभी देशवासियों को सपॉर्ट के लिए शुक्रिया कहा है।

यूसुफ पठान ने लिखा- मैं अपनी फैमिली, दोस्तों, प्रशंसकों, टीमों, कोचों और पूरे देश के समर्थन के लिए तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं।

पठान 2007 टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 50 ओवर वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं। युसुफ ने अपने वनडे करियर में 51 मैच में 810 रन बनाए और 33 विकेट झटके।

इसके अलावा टी20 फॉर्मेट में इस ऑलराउंडर का प्रदर्शन बढ़िया रहा और उन्होंने 22 मैचों की 18 पारियों में 146.58 के स्ट्राइक रेट से 236 रन बनाए, जबकि गेंदबाजी में 13 विकेट अपने नाम किए।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close