1 मार्च से लगेगा बुजुर्गों को कोरोना का टीका, मोदी सरकार ने किया ऐलान
नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीन टीकाकरण को लेकर बुधवार को भारत सरकार ने बड़ा ऐलान किया। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 1 मार्च से 60 साल की उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगने लगेगी साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि 45 साल की उम्र के लोग जो पहले से किसी बीमारी से जूझ रहे हैं उन्हें भी वैक्सीन दी जाएगी।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि टीकाकरण के लिए सरकारी और प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर बनाए जाएंगे। प्राइवेट सेंटर पर लोगों को पैसे खर्च करने पड़ेंगे, जबकि सरकारी सेंटर्स पर यह वैक्सीन मुफ्त में लगवाई जा सकेगी।
उन्होंने कहा, ‘जो लोग प्राइवेट अस्पताल में कोरोना की वैक्सीन लगवाना चाहेंगे, उन्हें पैसे खर्च करने पड़ेंगे। अस्पतालों और मैन्युफैक्चरर्स से बात करने के बाद आने वाले दो-तीन दिनों में प्राइवेट सेंटर पर लगने वाले पैसों के बारे में स्वास्थ्य मंत्रालय फैसला ले लेगा।”