सीबीआई पहुंची अभिषेक बनर्जी के घर, इस मामले में पत्नी से करना चाहती है पूछताछ
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में जल्द ही होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। सीबीआई ने कोयला स्मलिंग से जुड़े एक केस में ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी से सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रूजीरा नरूला बनर्जी के खिलाफ समन जारी किया है।
सूत्रों ने बताया कि कोल स्मगलिंग मामले में जांच अधिकारी की अगुवाई में तीन अफसरों की टीम रूजीरा बनर्जी से पूछताछ करना चाहती है। पत्नी को सीबीआई की ओर से पूछताछ का नोटिस मिलने के बाद टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने ट्वीट किया है।
उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, “आज दोपहर 2 बजे, सीबीआई ने मेरी पत्नी के नाम पर नोटिस दिया। हमें देश के कानून पर पूरा भरोसा है। अगर उन्हें लगता है कि वो इन चीज़ों का इस्तेमाल हमें डराने-धमकाने में करेंगे, तो वो गलती कर रहे हैं। हम वो नहीं हैं, जो कभी झुकेंगे।”