Rinku Sharma case: पुलिस का ऐक्शन, 4 और आरोपी गिरफ्तार
नई दिल्ली। रिंकू शर्मा हत्याकांड केस में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने चार और लोगों को गिरफ्तार किया है। चारों आरोपियों की गिरफ्तारी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई है। फिलहाल चारों से पूछताछ की जा रही है। इस पहले भी इस केस में पुलिस 5 लोगों की गिरफ्तार कर चुकी है।
बता दें कि दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में बीते 10 फरवरी को देर रात हमलावरों ने भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता की लाठी से पिटाई के बाद चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी।
घटना के बाद इलाके में दो समुदायों के बीच तनाव फैल गया। जिसकी वजह से इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। अब पुलिस ने एक बार फिर इस केस में बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को पकड़ा है।
जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच ने मंगोलपुरी निवासी 40 साल के दीन मोहम्मद उर्फ सकरुद्दीन पुत्र सलाउद्दीन, 22 साल के दिलशान उर्फ आफताब पुत्र दीन मोहम्मद, 21 साल के फैयाज उर्फ सदरी पुत्र मोहम्मद कमरे आलम और 21 साल के ही फैजान उर्फ निराले पुत्र कमरे आलम को गिरफ्तार किया है।