कासगंज में सिपाही की हत्या का मुख्य आरोपी मोती एनकाउंटर में ढेर
कासगंज। यूपी पुलिस ने उत्तर प्रदेश के कासगंज में कासगंज कांड के मुख्य आरोपी मोती एनकाउंटर के बाद ढेर कर दिया है। एनकाउंटर के दौरान दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई. मुठभेड़ में बदमाश मोती को गोली लग गई, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई।
कासगंज एसपी मनोज कुमार सोनकर ने बताया कि पुलिस ने बदमाश मोती के पास से दारोगा से लूटी हुई सरकारी पिस्टल, खोखा, जिंदा कारतूस और 315 बोर का एक तमंचा बरामद किया है। मोती की डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बता दें कि 9 फरवरी को सिपाही देवेंद्र सिंह और दारोगा अशोक एक नोटिस चिपकाने कासगंज के नगला धीमर गांव गए थे। यहां मोती सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर दोनों के साथ मारपीट की थी। घटना में देवेंद्र की मौत हो गई थी और अशोक घायल हो गए थे। पुलिस ने मोती पर एक लाख का इनाम रखा था। इसके पहले पुलिस ने एनकाउंटर में मोती के भाई एलकार सिंह को भी एनकाउंटर में ढेर कर दिया था।