भारत में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटे में आए 14,264 केस
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। बीते 24 घंटे में भारत में कोविड-19 संक्रमण के 14,264 नए केस दर्ज किए गए।
शनिवार की तुलना में यह मामले थोड़े ज्यादा हैं। कल संक्रमण के 14,000 नए मामले सामने आए थे। वहीं, कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर एक करोड़ छह लाख से ज्यादा हो चुकी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,09,91,651 हो गई है। वहीं, बीते दिन 90 लोगों ने संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया।
देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,56,302 हो गई है। मंत्रालय के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में 11,667 मरीजों ने वायरस को मात दी है और इलाज के बाद ठीक होकर घर लौटे हैं।
बता दें कि भारत में कोरोना पर काबू पाने के लिए दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान भी चल रहा है। देश में अब तक 1 करोड़ से ज्यादा लोगों की कोरोना का टीका लग चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक कुल 1,10,85,173 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है।