ईशान किशन ने अपनी धमाकेदार पारी से सबको चौंकाया, 94 गेंदों पर बनाए 173 रन
नई दिल्ली। विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने धमाकेदार पारी खेली है। आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले इस खिलाड़ी ने 94 गेंदों पर 173 रनों की पारी खेली है। अपनी पारी में उन्होंने 19 चौके और 11 छक्के लगाए।
अपने कप्तान की इस ताबड़तोड़ पारी के बूते झारखंड ने निर्धारित 50 ओवर में 422/9 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में पूरी मध्यप्रदेश की टीम 18.4 ओवर में 98 रन पर सिमट गई और 324 रन के अंतर से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। राउंड-1 के एलीट ग्रुप-बी में झारखंड और मध्य प्रदेश के बीच मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला गया।
टॉस जीतकर मध्य प्रदेश ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया जो उस पर बहुत भारी पड़ा। मैच में झारखंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उत्कर्ष सिंह जल्दी आउट हो गए। लेकिन इसके बाद इशान किशन ने मैच का रुख पलट कर रख दिया।