इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी 2 टेस्ट के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका
नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी के दो टेस्ट मैचों के लिए बुधवार को भारतीय टीम का ऐलान हो गया। बीसीसीआई की ओर से इस बार 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई है।
टीम में इस बार तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की जगह उमेश यादव को मौका दिया गया है। हालांकि, उमेश यादव की फिटनेस को देखा जाएगा, उसके बाद ही वो अहमदाबाद में टीम से जुड़ेंगे। बता दें कि टीम इंडिया आखिरी के दो टेस्ट अहमदाबाद में खेलेगी।
तीसरा टेस्ट डे-नाइट है जो 24 फरवरी से खेला जाएगा। तीसरे टेस्ट के लिए दर्शक भी काफी उत्साहित हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक तीसरे टेस्ट के सभी टिकट पहले ही बिक चुके हैं। वहीं, चौथा और आखिरी मैच 4 से 8 मार्च तक खेला जाएगा। फिलहाल दोनों टीम चार टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर हैं।
टीम – विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज