Video : तपोवन टनल के बाहर किसका इंतज़ार कर रहा है ये कुत्ता
चमोली में ग्लेशियर टूटने से आई जल प्रलय से भारी तबाही हुई है। अब मृतकों की कुल संख्या 37 हो गयी है, जिनमें से 10 लोगों की शिनाख्त हो चुकी है। अभी भी 150 से ज्यादा लोग लापता हैं, जिनकी तलाश लगातार जारी है। साथ ही तपोवन टनल में बचाव कार्य लगातार जारी है।
टनल में गाद और मलबा भरा है। इसी बीच देखने को मिला कि एक कुत्ता तीन दिन से टनल के पास ही बैठा है, मानों किसी का बेसब्री से इंतजार कर रहा हो। उसको कई बार भगाया भी गया, लेकिन वह हर बार वापस आकर वहीं बैठ जाता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक कुत्ता सुरंग में काम करने वालों के साथ काफी घुला मिला रहता था। वह उनके साथ खाना खाता था। बताया जा रहा है कि वह कुत्ता आस-पास काम करने वाले कामगारों के बीच हुआ बड़ा हुआ था। वह सुबह के वक्त सुरंग के पास आता था और दिन भर वह आस-पास ही रहता था और शाम के वक्त काम करने वालों के साथ ही चला जाता था।