Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

ईरानः मौलवी का दावा- कोरोना वैक्सीन से लोग बन जाएंगे समलैंगिक

नई दिल्ली।  ईरान के मौलवी आयतुल्लाह अब्बास तबरीजियन ने कोरोना वैक्सीन को लेकर हैरान कर देने वाला दावा किया है। उनके मुताबिक कोरोना की वैक्सीन लगवाने से लोग समलैंगिक बन जाएंगे।आयतुल्लाह अब्बास तबरीजियन ने सोशल मीडिया एप टेलीग्राम पर ये दावा किया।

इस एप पर उनके दो लाख दस हजार फॉलोअर्स हैं। एक मीडिया कंपनी के अनुसार, तबरीजियन ने लिखा कि उन लोगों के पास मत जाइए, जिन्होंने कोरोना का टीका लगवा लिया है, ऐसे लोग समलैंगिक बन गए हैं। एलजीबीटी समुदाय के अधिकारों के लिए काम करने वाले संगठनों ने अयातुल्ला अब्बास तबरीजियन के दावे के बाद बयान पर नाराजगी व्यक्त की है।

LGBT एक्टिविस्ट पीटर टुटशेल ने कहा कि मौलवी का दावा कोरोना और समलैंगिकों को “शैतान” के रूप में लेबल करने के लिए एक चाल है। गौरतलब है कि एक साल से ज्यादा समय से पूरी दुनिया में कोहराम मचाने वाले कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए दुनिया के कई देशों में वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू हो चुका है। भारत में भी इस समय दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया गया है। देश में अब तक 66,11,561 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जा चुका है।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close