Main Slideराष्ट्रीय
भारत में लगातार कम हो रही है कोरोना की स्पीड, पिछले 24 घंटे में आए इतने केस
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के रोजाना के मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है। बीते 24 घंटे में देश में कोविड-19 के मामले में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली।
ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते दिन भारत में कोरोना के 11,067 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1,08,58,371 हो गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसा पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 11,067 नए मामले सामने आए, जबकि 94 मरीजों ने इस खतरनाक वायरस के आगे अपना दम तोड़ा है।
लगातार पांचवें दिन वायरस से जान गंवाने वाले लोगों का आंकड़ा 100 से कम है। पिछले 24 घंटे में 94 मरीजों की मौत के बाद देश में मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 1,55,252 हो गया है।