Main Slideउत्तराखंडखेलप्रदेशराष्ट्रीय
उत्तराखंड आपदा में राहत-बचाव कार्य कर रहे लोगों के लिए रिषभ पंत का बड़ा ऐलान
भारतीय विकेटकीपर रिषभ पंत ने उत्तराखंड आपदा में राहत-बचाव कार्य कर रहे लोगों के लिए बड़ा ऐलान किया है।रिषभ पंत ने ये भी कहा है कि वे अन्य लोगों से भी समर्थन की मांग करेंगे और उन जवानों की मदद करेंगे, जिन्होंने रविवार को चमोली में आई तबाही से सैकड़ों लोगों को बचाया है।
#UttarakhandDisaster : 14 शव मिलने की पुष्टि, 125 से अधिक लोग लापता
रिषभ पंत ने ट्वीट करते हुए लिखा है, “उत्तराखंड में जान गंवाने वालों के लिए गहरा दुख है। बचाव प्रयास करने वालों के लिए मैं मैच फीस का दान करना चाहूंगा और अधिक लोगों से मदद करने का आग्रह करूंगा।”
पंत चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में खेल रहे हैं, उन्होंने इस आपदा में जान गंवाने पर दुख व्यक्त किया।