उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने के बाद सीएम योगी ने उठाया ये बड़ा कदम
उत्तराखंड के चमोली जिले में रैणी गांव के पास ग्लेशियर टूटा है। प्रशासन की टीम राहत कार्य के लिए मौके पर रवाना हो चुकी है।
#UPCM श्री @myogiadityanath जी ने उत्तराखंड में बांध के टूटने से उत्पन्न हुई परिस्थितियों के दृष्टिगत प्रदेश में संबंधित विभागों, अधिकारियों एवं SDRF को हाई-अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) February 7, 2021
फिलहाल आईटीबीपी के 200 से ज्यादा जवान बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। SDRG की 10 टीमें भी मौके पर पहुंचीं हैं। हरिद्वार, ऋषिकेष और श्रीनगर में अलर्ट जारी किया गया है। इस प्राकृतिक आपदा से कई ग्रामीणों के घर ध्वस्त हो गए हैं साथ ही 50 लोगों के बहने की आशंका जताई जा रही है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी घटना पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने उत्तराखंड में बांध के टूटने से उत्पन्न हुई परिस्थितियों के दृष्टिगत प्रदेश में संबंधित विभागों, अधिकारियों एवं SDRF को हाई-अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है। सीएम योगी ने गंगा नदी के किनारे स्थित सभी जनपदों के जिलाधिकारियों तथा पुलिस अधीक्षकों को पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश भी दिए हैं।