Main Slideराष्ट्रीय
देश में कम हुए कोरोना के दैनिक मामले, एक्टिव केस रह गए हैं इतने
नई दिल्ली। देश में कोविड-19 के मामले लगातार कम होते जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में भारत में 11,039 नए केस आए हैं और 110 लोगों की संक्रमण से जान गई है।
इसी के साथ देश में अब तक कुल ठीक हुए कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 1,04,62,631 हो गई है। ताजा आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार की सुबह जारी किए गए। वहीं, मृतकों की संख्या 1,54,596 हो गई है।
देश में 1,04,62,631 लोगों के स्वस्थ होने के कारण कोरोना वायरस से ठीक होने की दर 97.08 प्रतिशत हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.43 प्रतिशत है। देश में अब एक्टिव केस की संख्या 1,60,057 है जो कि संक्रमण के कुल मामलों का 1.49 प्रतिशत है।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक मंगलवार को 7,21,121 नमूनों की जांच समेत अब तक कुल 19,84,73,178 नमूनों की जांच हो चुकी है।