कोरोनाः देश में लगातार घट रहे हैं मामले, 24 घंटे में आए इतने केस
नई दिल्ली। देश में लगातार कोरोना वायरस के मामले घटते जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में देश में 13,052 लोग संक्रमित पाए गए और 127 लोगों की मौत हुई। ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में अब तक 1,07,46,183 लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं।
वहीं, ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,04,23,125 हो गई है। लगातार कम होते मामले और ठीक होने वाले लोगों की संख्या ज्यादा रहने पर भारत में अब एक्टिव केस घटकर 1,68,784 रह गए हैं। नए आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार की सुबह जारी किए गए।
देशभर में फिलहाल कोरोना वायरस संक्रमण की रिकवरी रेट 96.99% दर्ज की गई है। इसके अलावा अभी देश में एक्टिव मरीज़ की दर मात्र 1.57% रह गई है। देशभर में कोविड-19 से मौत की दर भी अब घटकर 1.43 फीसदी रह गई है। जबकि पॉजिटिविटी रेट भी 1.73 फीसदी पर आ चुकी है।
गौरतलब है कि देश घटते संक्रमण के साथ ही विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भी शुरू हो चुका है। अब तक लाखों स्वास्थ्यकर्मी को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है।