राष्ट्रीय

लालकिले पर हुआ कृत्य देश की अखंडता की रक्षा के लिए बलिदान देने वालों का अपमान: आरएसएस

नई दिल्ली। दिल्ली में कृषि कानूनों के खिलाफ ट्रैक्टर रैली के दौरान किसानों ने जिस तरह उत्पात मचाया उसकी आरएसएस ने भी कड़ी आलोचना की है। बता दें कि किसानों के हिंसा में 100 के करीब पुलिसकर्मी घायल हो गए तो वहीं करोड़ो रु की सरकारी संपत्ति का भी नुक्सान हुआ।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह सुरेश (भय्याजी) जोशी ने कहा कि गणतंत्र दिवस के पवित्र दिन आज दिल्ली में जो हिंसा एवं उपद्रव हुआ वह अत्यंत ही दुःखद एवं निंदनीय है। विशेषकर ऐतिहासिक स्थल लालकिले पर हुआ कृत्य देश की स्वाधीनता और अखंडता की रक्षा के लिए बलिदान देने वालों का अपमान है। लोकतंत्र में ऐसी अराजकता के लिए कोई स्थान नहीं है। उन्होनें कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सभी देशवासियों से आह्वान करता है कि राजनैतिक एवं वैचारिक मतभेदों से ऊपर उठ कर प्राथमिकता से शांति के लिए प्रयास करें।

पुलिस ने दर्ज की 22 एफआईआर

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने अबतक इस मामले में 22 एफआईआर दर्ज की हैं। पुलिस ने हिंसक प्रदर्शनकारियों की पहचान करने के लिए वीडियो फुटेज का अध्ययन करना शुरू कर दिया है। उन लोगों की पहचान की जाएगी जिन्होंने सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया और दिल्ली पुलिस कर्मियों पर हमला किया।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close