Main Slideअन्तर्राष्ट्रीयखेल
AUSvsIND : शार्दुल और वॉशिंगटन की बल्लेबाज़ी की बदौलत भारत अंतिम टेस्ट में बरकरार

ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी और फाइनल टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 6 ओवर में बिना विकेट खोए 21 रन बना लिए हैं। उसके पास 54 रनों की बढ़त हो गई है।
तीसरे दिन भारतीय पारी 336 रनों पर सिमट गई। इसमें भारत के लिए शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर ने अर्धशतक जमाया।
शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 67 रन बनाए,तो वहीं वॉशिंगटन सुंदर ने 62 रनों की पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों ने सातवें विकेट के लिए 123 रनों की साझेदारी की।