पीएम मोदी, सीएम त्रिवेंद्र व सीएम योगी ने सैनिकों को दी सेना दिवस की बधाई
पीएम मोदी ने देश की रक्षा में लगे सैनिकों को सेना दिवस की बधाई देते हुए लिखा है – मां भारती की रक्षा में पल-पल मुस्तैद देश के पराक्रमी सैनिकों और उनके परिजनों को सेना दिवस की हार्दिक बधाई। हमारी सेना सशक्त, साहसी और संकल्पबद्ध है, जिसने हमेशा देश का सिर गर्व से ऊंचा किया है। समस्त देशवासियों की ओर से भारतीय सेना को मेरा नमन।
क्यों मनाई जाती है खिचड़ी, क्या है बाबा गोरखनाथ से इसका संबंध?
सीएम त्रिवेंद्र ने लिखा -शौर्य और पराक्रम की प्रतीक भारतीय थलसेना के साहस,निष्ठा और पराक्रम पर पूरे राष्ट्र को गर्व है। तमाम चुनौतियों और कठिनाइयों का सामना करते हुए मां भारती की सेवा में आपके बलिदान और अदम्य साहस को कोटिशः नमन और थलसेना दिवस” की हार्दिक शुभकामनाएं। जय हिन्द! जय हिन्द की सेना।
सीएम योगी ने लिखा – अदम्य साहसी, अति अनुशासित, अद्भुत पराक्रमी भारतीय सेना के वीर जवानों, पूर्व सैनिकों व उनके परिजनों को सेना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। मातृभूमि की रक्षा हेतु प्रति पल अपना सर्वस्व अर्पण करने को तत्पर भारतीय सेना के जवानों की कर्तव्यनिष्ठा व निःस्वार्थ सेवा भावना पर हमें गर्व है।