Main Slideराष्ट्रीय

युद्धाभ्यास के दौरान झील में डूबे कैप्टन अंकित गुप्ता का शव बरामद

जयपुर। युद्धाभ्यास के दौरान जोधपुर की कायलाना झील में डूबे कैप्टन अंकित गुप्ता का शव आखिरकार मिल गया। अंकित के शव को ढूंढने में सेना को छह दिन लग गए। उनके शव की तलाश के लिए आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के करीब 200 जवान जुटे हुए थे। छह दिन की कड़ी मशक्कत के बाद जवानों को झील में अंकित गुप्ता का शव खोजने में सफलता मिली है। उनका शव झील की गहराई में एक पत्थर में फंसा हुआ था। सेना के वाहन अंकित गुप्ता के शव को जोधपुर के सैन्य अस्पताल ले गए हैं।

गुप्ता ने छह दिन पहले एक अभ्यास के दौरान हेलीकॉप्टर से तखत सागर में छलांग लगई थी और इसके बाद वह लापता हो गए थे। सेना के विशेषज्ञ तभी से इस जलाशय में उनकी तलाश कर रहे थे, जो 51 फीट गहरा है।

उन्हें खोजने के लिए सेना ने देशभर से अपने विशेषज्ञों, गोताखोरों और कमांडो को बुलाया था। पिछले पांच दिन में टीम उन्हें नहीं खोज सकी थीं। जानकारी के मुताबिक, कैप्टन गुप्ता का शव पत्थरों के बीच अटक गया था। इस वजह से वह पानी के ऊपर नहीं आ सके। मंगलवार को रेस्क्यू टीम की तरफ से पानी में डाला गया एंकर उनकी ड्रेस में फंस गया, जिसके बाद उनका पार्थिव शरीर बाहर निकाला जा सका।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close