सुप्रीम कोर्ट ने तीनों कृषि कानूनों पर लगाई रोक
सरकार की तरफ से पास किए गए तीनों कृषि कानून के लागू होने पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। सर्वोच्च अदालत ने मंगलवार को ये फैसला सुनाया, साथ ही अब इस मसले को सुलझाने के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है। सरकार और किसानों के बीच लंबे वक्त से चल रही बातचीत का हल ना निकलने पर सुप्रीम कोर्ट ने ये फैसला लिया।
हरीश रावत के बयान को बंशीधर ने बताया कांग्रेस का अंदरूनी मामला
इससे पहले सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने नए कृषि कानूनों और किसानों के प्रदर्शन से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार को जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि हम किसी प्रदर्शन को नहीं रोक सकते। कोर्ट ने यह भी कहा कि जरूरत पड़ी तो टुकड़ों में आदेश जारी करेंगे।
सुप्रीम कोर्ट ने सरकार पर नाराजगी जताते हुए कहा कि आप बताइए कि कानून पर रोक लगाएंगे या नहीं, नहीं तो हम लगा देंगे। कोर्ट ने कहा कि हम आपसे बहुत निराश हैं। आपने हमसे कहा कि हम बात कर रहे हैं। क्या बात कर रहे थे? किस तरह का नेगोशिएशन कर रहे।