बर्ड फ्लू : यूपी में पक्षियों के आयात पर लगा पूर्ण प्रतिबंध
बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश को ‘नियंत्रित क्षेत्र’ घोषित कर दिया है। साथ ही राज्य सरकार ने जीवित पक्षियों के आयात पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।
सोमवार को देश के अलग-अलग राज्यों में बर्ड फ्लू की वजह से सैंकड़ों पक्षियों की मौत के मामले सामने आए, जिसको लेकर केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकारों ने भी इस संक्रमण को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए हैं।
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सीरियल के इस एक्टर का पूरा परिवार निकला कोरोना पॉज़िटिव
कुछ राज्यों में चिकन की ब्रिकी के साथ-साथ आयात-निर्यात पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है, लेकिन राज्य सरकारों ने ये कहा है कि इस तरह के प्रतिबंध नहीं लगाए जाए।
कोरोना महामारी के बाद बर्ड फ्लू देश के 10 राज्यों में फैल चुका है। अब तक केरल, राजस्थान, मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड और महाराष्ट्र में इस वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।