Main Slideप्रदेश

ADG बने तो मां ने किया नवनीत सिकेरा को सैल्यूट, कही ये बात

लखनऊ। यूपी सरकार द्वारा साल 1996 बैच के सात आईपीएस अफसरों का एडीजी के पद पर प्रमोशन मिला है। प्रमोट हुए अफसरों में आगरा रेंज के आईजी ए सतीश गणेश, आईजी एलओ ज्योति नारायण, आईजी पुलिस मुख्यालय नवनीत सिकेरा, आईजी फायर सर्विस विजय प्रकाश, आईजी वाराणसी रेंज विजय सिंह मीणा, आईजी एन रविंदर और आईजी एसटीएफ अमिताभ यश शामिल हैं।

इस मौके पर वरिष्ठ आईपीएस नवनीत सिकेरा ने एक फेसबुक पोस्ट किया किया है। नवनीत सिकेरा ने लिखा, कल पुलिस महानिदेशक श्री एच सी अवस्थी महोदय ने कंधे पर नए बैज लगाकर नई जिम्मेदारी दी, उनके संक्षिप्त उदबोधन में सबसे ज्यादा जोर इस बात का रहा कि बड़ी जिम्मेदारी के साथ आपको अपना दिल भी बड़ा करना होगा ज्यादा संवेदनशील बनना होगा और जनता के प्रति उतना ही मधुर/उदार व्यवहार करना होगा।

उन्होंने आगे लिखा, पापा को बहुत मिस कर रहा था लेकिन माँ की खुशी की फुलझड़ी से मन खुश हो गया। हुआ यूं कि नए बैज लगने के बाद सबसे पहले मैंने माँ को वीडियो कॉल किया और उनको बताया कि अब मैं ADG बन गया हूँ माँ ने तुरंत सैलूट मारा और बोली जय हिन्द साहब सभी हंसते हंसते लोट पोट हो गए। माँ से ज्यादा बच्चे को कोई नहीं जानता। उन्होंने एक पल में सब कुछ खुशगवार कर दिया। आप भी सादर मेरी इस खुशी में सम्मिलित हों।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close