New Year पर उत्तराखंड आने का विचार कर रहे हैं, तो पढ़ लें ये खबर
नए साल का जश्न मनाने आने वाले सैलानियों को कोई समस्या न हो इसके लिए उत्तराखंड की यातायात पुलिस ने तैयारियां की हैं। इस दौरान शहर की कुछ सड़कों पर रूट डायवर्जन व्यवस्था की गई है।
हिसाब बराबर : मेलबर्न टेस्ट में भारत को आस्ट्रेलिया पर मिली 08 विकेट से जीत
देहरादून से आने वाला यातायात मेन रोड से किंक्रेग आएगा। वहां से लाइब्रेरी को जाने वाला यातायात लाइब्रेरी की तरफ जाएगा और पिक्चर पैलेस वाला पिक्चर पैलेस और लंढौर, लाल टिब्बा वाला ट्रैफिक पिक्चर पैलेस होते हुए वाया घंटाघर मलिंगधार को जाएगा।
मसूरी आने वाले वाहनों में से फोर व्हीलर के लिए लाइब्ररी में एमडीडीए पार्किंग और कैम्प्टी स्टैंड पार्किंग व टू व्हीलर के लिए मसूरी मॉर्डन स्कूल में पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। पिक्चर पैलेस की तरफ राधा कृष्ण मंदिर के पास पार्किंग, एमडीडीए पार्किंग और टाउन हॉल पार्किंग पर पार्किंग व्यवस्था रहेगी ।