Main Slide
जानिए सावन के पवित्र महीने का विशेष महत्व
श्रावण मास में भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। शास्त्रों के अनुसार श्रावण मास भगवान भोलेनाथ को सबसे प्रिय होता है। श्रावण मास को वर्ष का सबसे पवित्र महीना माना जाता है।
इस बार श्रावण मास की शुरूआत 6 जुलाई आज से हो रही है और इसका समापन 3 अगस्त को होगा। श्रावण मास पर अद्भुत संयोग बन रहा है क्योंकि सावन की शुरूआत का पहला दिन ही सोमवार है, वहीं सावन के अंतिम दिन यानी 3 अगस्त को भी सोमवार का ही दिन है।
शिव पुराण के अनुसार जो भी इस माह में सोमवार का व्रत करता है, भगवान शिव उसकी सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।