डीएलएफ ने कैंसर दिवस पर लगाया मुफ्त जांच शिविर
गुरुग्राम, 3 फरवरी (आईएएनएस)| विश्व कैंसर दिवस पर डीएलएफ ने एक दिवसीय कैंसर जांच और जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इस दौरान करीब 100 लोगों की जांच और स्क्रीनिंग की गई।
डीएलएफ फाउंडेशन ने एक बयान में कहा कि डीएलएफ मोबाइल वेलनेस यूनिट ने होरिजन प्लाजा में यह शिविर लगाया। डीएलएफ 5 और डीएलएफ फाउंडेशन की एक संयुक्त पहल का उद्देश्य कैंसर के बारे में जागरूकता पैदा करना और इसकी रोकथाम, पहचान और उपचार को प्रोत्साहित करना था।
कैंसर की जांच के अलावा रक्तचाप, मधुमेह और लीवर तंत्र की भी जांच की गई।
डीएलएफ फाउंडेशन के सीईओ विनय साहनी ने कहा, इस पहल का उद्देश्य लोगों को जानकारी प्रदान करना, संसाधनों और सेवाओं के लिए सुविधाजनक पहुंच बनाने के लिए सहायता तथा रोकथाम एवं कैंसर की जल्दी पहचान करने के लिए है। कैंसर पर जल्द से जल्द नियंत्रण और उपचार सुनिश्चित करने के लिए लोगों को कैंसर के प्रारंभिक जांच के बारे में शिक्षित और जागरूक करने की जरूरत है।
डीएलएफ मोबाइल वेलनेस यूनिट एक बस को रिमॉडल करके बनाया गया है, जिसमें चिकित्सकीय परीक्षण की सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं।