स्वास्थ्य

‘स्वस्थ हिंदुस्तान कॉन्क्लेव 2017’ में जगदगुरु कृपालु परिषद सम्मानित

नई दिल्ली, 16 दिसंबर (आईएएनएस)| ‘जी हिंदुस्तान’ टेलीविजन चैनल की ओर से आयोजित ‘स्वस्थ हिंदुस्तान कॉन्क्लेव 2017’ में समाज में उत्कृष्ट योगदान देने और नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं देने में अग्रणी जगदगुरु कृपालु परिषद (जेकेपी) को सम्मानित किया गया। नई दिल्ली में शनिवार को आयोजित समारोह में जेकेपी अध्यक्ष डॉ. विशाखा त्रिपाठी की तरफ से ट्रस्टी राम पुरी ने पुरस्कार ग्रहण किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा और विशेष अतिथि और कैंट आरओ के सीएमडी डॉ. महेश गुप्ता मौजूद रहे।

मुख्य अतिथि जे.पी. नड्डा ने परिषद के संचालित तीन जगदगुरु कृपालु चिकित्सालयों में दिए जा रहे नि:शुल्क स्वास्थ्य परामर्श, मुफ्त ऑपरेशन और मुफ्त दवाइयों की व्यवस्था को समाजसेवा का अनुपम उदाहरण बताया।

अवार्ड लेने के बाद वृंदावन के प्रेम मंदिर पहुंचे ट्रस्टी राम पुरी ने संवाददाताओं को बताया, जेकेपी के तीनों जगदगुरु कृपालु चिकित्सालयों में रोगियों को मुफ्त इलाज की बेहतर सुविधाएं दी जा रही है। यहां न सिर्फ , रोगियों के लिए बल्कि उनके साथ देखभाल के लिए आए तीमारदारों के खाने-पीने और रहने का भी प्रबंध किया जाता है। समय-समय पर निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप, नेत्र चिकित्सा शिविर, ब्लड डोनेशन कैंप, हड्डी जांच शिविर और महिलाओं के लिए हेल्थ चेकअप कैंप सहित अन्य प्रकार के चिकित्सा शिविरों का आयोजन परिषद की ओर से कराया जाता है।

‘स्वस्थ हिंदुस्तान कॉन्क्लेव 2017’ में चिकित्सा क्षेत्र में जगदगुरु कृपालु चिकित्सालयों को सम्मानित किए जाने से गदगद जेकेपी की अध्यक्ष डॉ. विशाखा त्रिपाठी ने मनगढ़ के भक्तिधाम में पत्रकारों को बताया, ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को देखते हुए जगदगुरु कृपालु परिषद (जेकेपी) ने तीन चैरिटेबल जगदगुरु कृपालु चिकित्सालयों का निर्माण कराया। ये तीनों अस्पताल सौ प्रतिशत चैरिटेबल और अत्याधुनिक मेडिकल सुविधाओं से सुसज्जित हैं।

उन्होंने कहा, जगदगुरु कृपालु जी महाराज की प्रेरणा से इन चिकित्सालयों में गरीबों और निर्धन रोगियों का एलोपैथी, होम्योपैथी, नेचुरोपैथी और एक्युप्रेशर पद्धति से मुफ्त इलाज होता है। अस्पताल में इलाज के साथ-साथ दवाइयां भी मुफ्त दी जाती हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close