राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट को इंडीवुड मेडिकल एक्सीलेन्स अवॉर्ड
नई दिल्ली 13 दिसंबर (आईएएनएस)| स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं की गुणवत्ता बढ़ाने में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर (आरजीसीआईआरसी) को वर्ष 2017 के प्रतिष्ठित इंडीवुड मेडिकल एक्सीलेन्स अवॉर्ड एंड नेशनल चैप्टर से सम्मानित किया गया।
यह पुरस्कार समारोह इंडीवुड और तेलंगाना सरकार द्वारा आयोजित किया गया।
राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर के सीईओ डी.एस. नेगी ने कहा, हमें यह प्रतिष्ठित सम्मान पाकर बेहद गर्व और आदर महसूस हो रहा है। हम यह सम्मान अपने सभी मरीजों को समर्पित करना चाहते हैं, जिन्होंने हम पर हमारे स्तरीय मेडिकल केयर के लिए हमेशा विश्वास किया है।
वल्र्ड मेडिकल काउंसिल के साथ मिलकर आयोजित इंडीवुड मेडिकल एक्सेलेन्स अवॉर्ड में हेल्थकेयर सुविधाओं के विस्तार में उल्लेखनीय योगदान देने वाले मेडिकल विशेषज्ञों की विशिष्ट उपलब्धियों का सम्मान दिया गया।
राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर एशिया का उत्कृष्ट एक्सक्लूसिव कैंसर सेंटर है। यहां दुनिया भर से आने वाले कैंसर के मरीजों को विश्वस्तरीय देखभाल व इलाज मिलता है। सेवा की गुणवत्ता के लिए इंस्टीट्यूट को एनएबीएच और एनएबीएल की मान्यता मिली हुई है और आईएसओ 9001 व आईएसओ 14001 प्रमाणपत्र भी हासिल है।
राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट ने थॉमस जेफरसन यूनिवर्सिटी जैसे कई विश्वविख्यात संस्थानों से गठजोड़ भी कर रखा है। इस तरह यह कैंसर का इलाज करने वाले विश्व के शानदार चुनींदा अस्पतालों के नेटवर्क में भी शामिल है। इसे भारत के 10 सर्वश्रेष्ठ ऑन्कोलॉजी अस्पतालों में भी शामिल किया गया है।